झंडेवाला हनुमान मंदिर से बाबा खाटू श्याम दरबार के लिए एक चार बसों का काफिला निकला
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
झंडेवाला 108 फुट हनुमान मंदिर से बाबा खाटू श्याम दरबार के लिए एक चार बसों का काफिला निकला। जिसे सभी श्याम प्रेमियों को श्रद्धा और आदरपूर्वक जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमन जोशी, मनोज पंजाल और मंदिर के महंत सूरज गिरि जी महाराज सभी यात्रियों को बस में सवार कर बालाजी धाम और खाटू धाम के लिए रवाना किया और श्रद्धालु भी जय जय श्री श्याम के नारे लगाते हुए श्याम दरबार की ओर प्रस्थान किया।