दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 35 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या
रिपोर्ट:रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 35 साल के युवक की बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय नाजीर के तौर पर हुई है. मृतक युवक चौहान बांगर के अखाड़े वाली गली का रहने वाला था. मृतक के भाई मोहम्मद कासिम ने बताया कि उसका भाई घर से किसी काम से जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर फायरिंग की. वह भागते हुए मंगला वाली में गिर गया, जहां बदमाशों ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए