भारत
रिजल्ट आने से पहले 3 नाबालिग छात्र संदिग्ध हालात में लापता
रिजल्ट आने से पहले 3 नाबालिग छात्र संदिग्ध हालात में लापता
अमर सैनी
नोएडा। दनकौर कस्बा निवासी 3 नाबालिग छात्र शुक्रवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर रविवार को उनकी गुमशुदगी दर्ज कर ली है। देव, सोनू और दुष्यंत तीनों दोस्त हैं। एक ही स्कूल में 10 वी के छात्र है। जिन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा भी साथ ही दी है। लेकिन परीक्षा परिणाम आने से एक दिन पहले ही तीनों छात्र अचानक एक साथ लापता हो गए।
परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह तीनों घर के बाहर मौजूद थे। खेलते वक्त ही लापता हो गए। परिजनों ने सभी जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नही लग सका। इसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द बच्चों का सुराग लगा लिया जाएगा।