राज्य
जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, श्रीनगर की झेलम नदी में पलटी नाव, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, श्रीनगर की झेलम नदी में पलटी नाव, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को झेलम नदी में एक नाव पलट गई। श्रीनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि इस नाव पर 15 लोग सवार थे, इनमें 7 स्कूली बच्चे और 8 लोग शामिल थे। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। SDRF, पुलिस और सेना सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है।