हिन्दू महासभा स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय: हिन्दू महासभा भवन, हिन्दू महासभा स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया,राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना शर्मा सभी पदाधिकारी के साथ मिलकर हवन किया और कार्यालय वीर सावरकर,भाई परमानंद एवं बाल वीर हकीकत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा जी ने सभी को हिन्दू महासभा स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि आज के ही दिन वर्ष १९१५ में हरिद्वार की पवित्र भूमि पर पंडित मदनमोहन मालवीय जी द्वारा विशाल सभा का आयोजन किया गया था,जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित संतों,राजाओं,महाराजाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय स्तर पर गठन किया गया था। देश की स्वतंत्रता,हिन्दू राष्ट्र की स्थापना एवं हिन्दी,हिन्दू तथा हिंदुस्थान के विकास के लिए हिन्दू महासभा की स्थापना की गई थी।