पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट

अमर सैनी
नोएडा। जेवर क्षेत्र के नगला छीतर गांव में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लाठी-डंडे से पीड़ित परिवार को बुरी तरह पीटा। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगला छीतर गांव में रहने वाले साजिद ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपने घर पर बैठा हुआ था। इस बीच आरोपी जुबेर, जुनेद, साहबजान ने घर में घुसकर मारपीट की। आरोपी लाठी-डंडे लेकर आए थे। मारपीट में उसे और उसके परिवार के लोगों को चोटे आईं। आरोप है कि पूर्व में बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर आरोपी रंजिश मान रहे हैं। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हमला किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।