अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। पुलिस आयुत लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की उद्देश्य से थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक को हटाकर उनकी जगह पर दूसरे थाना प्रभारी को तैनात किया है। पुलिस आयुत के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर -126 में तैनात निरीक्षक सुबोध कुमार को हटाकर उनकी जगह पर निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को थाना सेक्टर -126 का प्रभारी बनाया गया है। बताया जाता है कि वह वर्ष 2001 बैच के उपनिरीक्षक हैं। इससे पूर्व भी वह कई थानों में प्रभारी निरीक्षक रह चुके हैं।