आग की लपटों में घिर गया नोएडा का एक गांव, धधकने लगीं नालियां
आग की लपटों में घिर गया नोएडा का एक गांव, धधकने लगीं नालियां
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सैनी गांव में बुधवार को तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि तेल का रिसाव नालियों में होने के कारण आग गांव के अंदर तक पहुंची। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा आग का नजारा शायद ही पहले दिखा हो। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि गांव की गलियों की नालियों में आग लग गई। ये आग सैनी गांव की गलियों में फैलती जा रही थी। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस मामले में गाय का एक बछड़ा की जलकर मौत हो गई। हालांकि, गांव की नालियों से होते हुए ये आग घरों तक नहीं पहुंची। लेकिन कई घरों की दीवार काली हो गई है। आग से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के डी में सुबह आठ बजकर 21 मिनट पर आग लगने की खबर मिली की आग लग गई है। इसके बाद मौके पर गाड़िया रवाना हुई। जो रिसाव हो था उसके चलते नालियों में आग लग गई। डीजल वितरण करने वाली छोटी गाड़ी में आग लगी, उसके चलते ही आगे फैलती गई। वहीं, बगल में एक बछड़ा बंधा हुआ था उस की मौत हो गई है।