Noida factory theft: फैक्ट्री से लाखों का पॉलीफिल फाइबर चोरी, गार्ड और पूर्व कर्मी पर FIR दर्ज

Noida factory theft: फैक्ट्री से लाखों का पॉलीफिल फाइबर चोरी, गार्ड और पूर्व कर्मी पर FIR दर्ज
नोएडा। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक में स्थित घरेलू सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री से लाखों रुपये के पॉलीफिल फाइबर की चोरी का मामला सामने आया है। फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा गार्ड और एक पूर्व कर्मचारी पर चोरी का संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सेक्टर-58 के सी ब्लॉक में स्थित “होम टैक्सटाइल” नामक फैक्ट्री में घरेलू उपयोग के उत्पाद तैयार किए जाते हैं। फैक्ट्री के प्रबंधक रोहित शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को जब नियमित रूप से स्टॉक की गिनती कराई गई, तो माल में भारी कमी पाई गई। जांच में सामने आया कि करीब 1200 किलो वजन के पॉलीफिल फाइबर के तीन बेल फैक्ट्री से गायब हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें फैक्ट्री में तैनात सुरक्षा गार्ड और एक पूर्व कर्मचारी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। जब दोनों से इस बारे में पूछताछ करने की कोशिश की गई, तो वे अपने मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गए। उनके परिजनों से संपर्क करने पर भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
प्रबंधन को आशंका है कि चोरी केवल तीन बेल तक सीमित नहीं हो सकती, इसलिए पूरे स्टॉक की दोबारा गणना कराई जा रही है, ताकि वास्तविक नुकसान का आकलन किया जा सके। फैक्ट्री प्रबंधक रोहित शर्मा ने सेक्टर-58 थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन की शिकायत के आधार पर गार्ड समेत दो कर्मियों के खिलाफ संदेह के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।





