Yamuna Canal Accident: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना नहर में हादसा, युवक लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Yamuna Canal Accident: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना नहर में हादसा, युवक लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना नहर में हुए हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूर्वी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर बहने वाली यमुना नहर में एक युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। लापता युवक की पहचान विकास के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर सर्विस, उत्तर प्रदेश एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक युवक नहर के तेज बहाव में चला गया, जिसके बाद उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन पानी के तेज प्रवाह के कारण वह नजरों से ओझल हो गया।
दिल्ली बोट क्लब के इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर दृश्यता कम होने और सुरक्षा कारणों से रेस्क्यू ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, जिसके बाद सुबह 6 बजकर 30 मिनट से एक बार फिर खोज अभियान शुरू किया गया है। बोट क्लब के प्रशिक्षित गोताखोर लगातार यमुना नहर और नदी में तलाश कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि यमुना नहर दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा के साथ बहती है और इन दिनों पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
संभावित बहाव क्षेत्र में भी निगरानी बढ़ा दी गई है और ड्रोन तथा अन्य संसाधनों की मदद से तलाश की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू टीमों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं और अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा सके। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि मूर्ति विसर्जन और अन्य धार्मिक गतिविधियों के दौरान नहरों और जल स्रोतों के पास विशेष सतर्कता बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। फिलहाल विकास की तलाश जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आती, तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।





