उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने चोरी गिरोह का किया खुलासा, एक बाल अपचारी सहित छह शातिर चोर गिरफ्तार

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर में थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंद मकानों, दुकानों और नलकूपों में चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक बाल अपचारी सहित कुल छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे, उनकी निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है, जिसमें पीली व सफेद धातु के आभूषण, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इन्वर्टर बैट्री, एलईडी टीवी तथा नलकूपों के स्टार्टर और मोटर शामिल हैं। इसके अलावा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के नाम प्रिंस, फैसल उर्फ हसन, अय्यूब, अंजार, जीशान और एक बाल अपचारी हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, जो बंद दुकानों, मकानों और नलकूपों की पहले रैकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अपराधियों पर जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली और बाबूगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं करना स्वीकार किया है। इन घटनाओं के संबंध में संबंधित थानों पर पहले से ही अभियोग पंजीकृत हैं।





