उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन लुटेरे, अवैध हथियार व लूटी गई स्कूटी बरामद

Hapur News : हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर वाहन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, लूटी गई स्कूटी और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रात्रि में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोका गया। पूछताछ में उनकी पहचान उचित निवासी रसूलपुर, बाबूगढ़, हापुड़ और रौनक त्यागी निवासी बनखण्डा, बाबूगढ़, हापुड़ के रूप में हुई। तलाशी लेने पर दोनों अभियुक्तों के पास से 315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके साथ ही 12 जनवरी 2026 को लूटी गई एक स्कूटी भी उनके कब्जे से मिली।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने 1 जनवरी 2026 को थाना बीबीनगर क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। इस मामले में थाना बीबीनगर, बुलंदशहर में पहले से मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से गहन पूछताछ कर रही है और उनकी अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button