राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में अवैध निर्माण पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Ghaziabad News : गाजियाबाद में साहिबाबाद थानाक्षेत्र में करहेड़ा सिटी फॉरेस्ट स्थित गौशाला के पास अवैध रूप से निर्माण कार्य कराए जाने पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सचिन कुमार अग्रवाल ने निर्माण स्थल की मालिक संध्या पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि सील करने के बावजूद निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

दर्ज मामले में अवर अभियंता ने बताया कि अवैध रूप से निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर 21 अक्तूबर 2025 को नोटिस जारी किए गए थे। इसके अलावा न्यायालय में वाद भी दायर किया गया। 14 नवंबर 2025 को निर्माण स्थल पर सील लगा दी गई। बताया कि कुछ दिन बाद जब टीम निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची तब सील हटाकर निर्माण कार्य होता मिला।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि पूर्व में भी निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थी। नियमों का उल्लंघन होने पर महिला को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button