Ghazipur landfill fire: दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग से लोगों में दहशत, सांस लेना हुआ मुश्किल

Ghazipur landfill fire: दिल्ली के ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग से लोगों में दहशत, सांस लेना हुआ मुश्किल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के पूर्वी इलाके में स्थित ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर अचानक आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग के बाद उठे घने काले धुएं ने आसपास की रिहायशी कॉलोनियों, मुख्य सड़कों और खुले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय फैले धुएं और बदबू के कारण मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग, स्कूल जाने वाले बच्चे और दफ्तर जाने वाले वाहन चालक बुरी तरह प्रभावित हुए। स्थानीय लोगों ने आंखों में जलन, गले में खराश और सांस फूलने जैसी समस्याओं की शिकायत की, जबकि कई परिवारों ने बच्चों और बुज़ुर्गों को घरों के भीतर ही रखने का फैसला किया।
पहले से ही बढ़ते वायु प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में लैंडफिल साइट पर लगी यह आग हालात को और गंभीर बना रही है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी और फोम का छिड़काव किया गया। प्रशासन की टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हवा की दिशा के अनुसार प्रभावित इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह से ही इतना अधिक धुआं फैल गया कि घरों के अंदर भी सांस लेना मुश्किल हो गया है और बच्चों व बुज़ुर्गों की हालत ज्यादा खराब है।
एक राहगीर ने बताया कि सड़क पर कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, आंखों में जलन हो रही थी और वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया था। इलाके की एक महिला ने चिंता जताते हुए कहा कि हर साल यहां आग लगती है लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता, जिससे लोगों को जहरीली हवा में रहने को मजबूर होना पड़ता है। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और प्रशासन का दावा है कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं स्थानीय लोग जल्द राहत की उम्मीद कर रहे हैं।





