उत्तर प्रदेशराज्य

Noida: गौतमबुद्ध नगर में 9 थाना प्रभारियों के तबादले, पुलिस कमिश्नर ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल

Noida: गौतमबुद्ध नगर में 9 थाना प्रभारियों के तबादले, पुलिस कमिश्नर ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने प्रशासनिक जरूरतों और बेहतर पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए 9 थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इन तबादलों के बाद जिले के कई अहम थानों की कमान नए प्रभारियों को सौंपी गई है।
जारी आदेशों के अनुसार दादरी थाने में तैनात थाना प्रभारी अरविंद कुमार को अब थाना सेक्टर 20 का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं सेक्टर 20 थाने के प्रभारी डीपी शुक्ल को हटाकर उन्हें थाना सेक्टर 39 की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईटी सेल में कार्यरत अमित तोमर को फील्ड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए थाना सेक्टर 58 का प्रभारी बनाया गया है।
इसी क्रम में थाना सेक्टर 63 के प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह को स्थानांतरित कर थाना फेस 2 का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि थाना सेक्टर 58 में तैनात अमित कुमार को अब थाना सेक्टर 63 की कमान सौंपी गई है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को हटाकर दादरी थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा वेलफेयर शाखा के प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला को थाना रबूपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना फेस 2 के प्रभारी रहे विद्यांचल तिवारी को अब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) का प्रभारी बनाया गया है। वहीं एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा को हटाकर उन्हें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह तबादले प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी नवनियुक्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देने और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button