राज्यउत्तर प्रदेश

Noida: नोएडा में कानून व्यवस्था सख्त करने के लिए 11 चौकी प्रभारियों का इंटरनल ट्रांसफर, 5 लाइन हाजिर

Noida: नोएडा में कानून व्यवस्था सख्त करने के लिए 11 चौकी प्रभारियों का इंटरनल ट्रांसफर, 5 लाइन हाजिर

नोएडा में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस कार्रवाई के तहत जिले में तैनात 11 चौकी प्रभारियों का इंटरनल ट्रांसफर किया गया है, जबकि काम में लापरवाही बरतने के आरोपों के चलते 5 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कदम को पुलिस महकमे में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

डीसीपी नोएडा ने बताया कि जिले में लगातार मिल रही शिकायतों और फील्ड पर पुलिसिंग की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। उद्देश्य यह है कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़े और आम जनता को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मिल सके।

तबादलों के तहत उप निरीक्षक पंकज शहरावत को सेक्टर 41 चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दीपांशु शर्मा को सेक्टर 44 चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिशुपाल को सलारपुर चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। अक्षय कुमार को सेक्टर 12/22 चौकी प्रभारी बनाया गया है। विकास कुमार को सेक्टर 54 चौकी का कार्यभार सौंपा गया है। प्रताप सिंह को हरिदर्शन चौकी, धीरेंद्र कुमार को अरावली चौकी और शैलेंद्र कुमार को सेक्टर 6 चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अमित कुमार को गोल चक्कर चौकी, पवन कुमार को झुंडपूरा चौकी और राम मेहर सिंह को बरौला चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारी उप निरीक्षक रैंक के हैं।

इसी कार्रवाई के तहत उप निरीक्षक सचिन तोमर, शिवांग और आयुष मालिक को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। वहीं उप निरीक्षक विकास राणा और राहुल यादव को थाना सेक्टर 24, सुशील कुमार को थाना फेस वन, आनंद कुमार को थाना सेक्टर 49 और महिला उप निरीक्षक शिल्पा चिकारा को थाना सेक्टर 39 में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक रविंद्र कुमार और राहुल प्रताप को पुलिस लाइन, जबकि धर्मवीर सिंह को थाना फेस वन में नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कदम केवल तबादलों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य फील्ड पर बेहतर पुलिसिंग, समय पर कार्रवाई और लापरवाही पर सख्त संदेश देना है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस फैसले के बाद शहर में पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक प्रभावी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button