उत्तर प्रदेश : ब्रजवासियों ने दी ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि

Mathura News : मथुरा में बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम, छटीकरा रोड पर आयोजित इस सभा में उनकी पत्नी और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने ब्रजवासियों के साथ मिलकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर फिल्म जगत से जुड़े लोग और कई स्थानीय राजनेता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख और फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा भी शामिल थे, जिन्होंने अभिनेता के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया।

हेमा मालिनी ने अपने संबोधन में कहा कि धर्मेंद्र जी का मथुरा और ब्रज से गहरा नाता था, इसलिए उन्होंने ब्रज के उनके चाहने वालों के लिए यह विशेष सभा रखी है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से पूरी दुनिया में एक शून्य पैदा हो गया है।

सभा में ब्रज के संत समाज, गणमान्य नागरिकों और हजारों प्रशंसकों ने धर्मेंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान सभी ने प्रार्थना की कि अभिनेता की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।





