राज्यउत्तर प्रदेश

India Job Opportunities: युवाओं को नौकरी के वैश्विक मौके और एआई स्किलिंग मिलेगी, श्रम मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट से किया करार

India Job Opportunities: युवाओं को नौकरी के वैश्विक मौके और एआई स्किलिंग मिलेगी, श्रम मंत्रालय ने माइक्रोसॉफ्ट से किया करार

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने और एआई-आधारित स्किलिंग बढ़ाने के उद्देश्य से बहुराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। इस साझेदारी के तहत माइक्रोसॉफ्ट अपने बड़े इंटरनेशनल नेटवर्क से 15,000 से अधिक एम्प्लॉयर और पार्टनर को नेशनल करियर सर्विस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे युवाओं के लिए फॉर्मल जॉब तक पहुंच और तेजी से बढ़ेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय श्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला मौजूद रहे। मंत्रालय ने बताया कि इस पार्टनरशिप से केवल युवाओं को नौकरी के अवसर ही नहीं बढ़ेंगे, बल्कि तेजी से विकसित हो रहे सेक्टर्स को भी कुशल वर्कफोर्स मिलेगा। इससे भारत न केवल घरेलू मांग को पूरा करेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार करेगा, जिससे भारतीय युवाओं के लिए ग्लोबल मोबिलिटी के अवसर मजबूत होंगे।

डॉ. मांडविया ने कहा कि यह पहल भारत के डेमोग्राफिक डिविडेंड का पूरा लाभ उठाने और एक कॉम्पिटिटिव, डिजिटली स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की भागीदारी से युवाओं की नौकरी तक पहुंच और स्किलिंग में तेजी आएगी, और भारत की वैश्विक लेबर मोबिलिटी में लीडरशिप मजबूत होगी। इस कदम से भारतीय प्रोफेशनल्स और युवा वैश्विक स्तर पर रोजगार के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button