राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दुकान पर बैठे युवक पर चलाई गोली, एक्स-रे कराने पर गोली गर्दन में फंसी दिखी

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव दौताई में बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों पर दुकान पर बैठे युवक के चेहरे पर गोली मारने का आरोप है। बताया जा रहा है गोली युवक की गर्दन में फंस गई। रात में अस्पताल पहुंचे युवक को चिकित्सकों ने मरहम पट्टी कर घर भेज दिया। सोमवार की सुबह एक्स-रे कराने पर गोली गर्दन में फंसी दिखी। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर सीएचसी पहुंची, जहां से युवक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि पुलिस गोली की घटना से इंकार कर रही है।

दुष्यंत अपनी पत्नी तनिष्का के साथ गांव के बाहर मेरठ मार्ग के किनारे मकान बनाकर रहते हैं। मकान में ही दुष्यंत ने बाहर की तरफ परचून की दुकान खोली हुई है। तनिष्का ने बताया कि रविवार की रात दुष्यंत दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और सिगरेट मांगी। वह युवकों को सिगरेट देने लगा, इसी दौरान एक युवक ने उस पर गोली चला दी। जो उसके चेहरे पर लगी और अंदर ही फंस गई। गोली लगने के बाद वह बेहोश हो गया।

गोली लगने की आवाज सुनकर वह बाहर पहुंची, जब तक बाइक सवार भाग चुके थे। रात के समय दुष्यंत निजी अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने मामूली चोट मान कर उसकी मरहम पट्टी कर दी। लेकिन सोमवार सुबह चेहरे पर सूजन आने और दर्द होने के बाद परिजनों व ग्रामीणों को बताया। जिसके बाद उसे नगर में लाकर एक्स-रे कराया गया। एक्सरे में गोली नजर आने के बाद सभी के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुष्यंत को सीएचसी में भर्ती कराया।

गढ़मुक्तेश्वर सर्किल की सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि चेहरे पर बजरी लगना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button