उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, नकदी और आभूषण लेकर गई

Hapur News : हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। घर से जाते वक्त महिला नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों को भी ले गई। पत्नी को ढूढ़कर पति थक गया तो उसने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।

एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी करीब 12 वर्ष पूर्व जिला बुलंदशहर के थाना देहात क्षेत्र के गांव पोडरी निवासी एक युवती के साथ हुई थी।

उसकी साली का रिश्ता गांव गगारी अगौता मिल निवासी मोनू के साथ तय हुआ। मोनू ने उसकी पत्नी का फोन नंबर ले लिया और वह उसकी पत्नी से बातचीत करने लगा। पीड़ित का आरोप है कि मोनू ने उसकी पत्नी को बातों-बातों में शादी का झांसा देने लगा। जिसके बाद आरोपी मोनू उसकी पत्नी को मिलने के लिए अपने पास बुलाने लगा।

बीती 12 नवंबर की सुबह उसकी पत्नी घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन घर पर वापस नहीं आई। पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी घर नहीं आई तो उसने घर में रखे सामान की जांच की। पता लगा कि उसकी पत्नी घर में रखे 50 हजार रुपये के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषणों को भी अपने साथ ले गई।

पीड़ित ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। ऐसे में पत्नी को काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग सका। इसलिए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी मोनू और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button