Noida Farmers Protest: अस्तौली गांव के किसानों ने मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी

Noida Farmers Protest: अस्तौली गांव के किसानों ने मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की दी चेतावनी
नोएडा। अस्तौली गांव में निर्माणाधीन डंपिंग ग्राउंड से प्रभावित किसानों ने मुआवजा न मिलने से नाराजगी जताई और आंदोलन की चेतावनी दी है। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू गुर्जर ने बताया कि ग्रेनो प्राधिकरण ने डंपिंग ग्राउंड और उससे जुड़ी मार्ग निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहित की थी।
इस योजना के तहत कुल 26 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब तक केवल 22 किसानों को ही मुआवजा मिला है। शेष चार किसान मुआवजा पाने के लिए अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
वीरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि शेष किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर देव भाटी, हरिओम भाटी, विक्रम प्रधान, नवीन भाटी और जगभूषण आर्य समेत अन्य किसान भी उपस्थित थे। किसानों ने प्राधिकरण से जल्द कार्रवाई की मांग की और कहा कि उनका हक़ अनादरित नहीं किया जाना चाहिए।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





