Noida Cyber Fraud: फैक्टरी मालिक से शेयर बाजार का झांसा देकर 2.90 करोड़ रुपये की ठगी

Noida Cyber Fraud: फैक्टरी मालिक से शेयर बाजार का झांसा देकर 2.90 करोड़ रुपये की ठगी
नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक फैक्टरी मालिक से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर कुल 2.90 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने फेसबुक पर महिला के नाम से दोस्ती का प्रस्ताव भेजकर पीड़ित को फंसाया और चार महीने के भीतर 17 बार पैसे ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित नितिन पांडे, जो सेक्टर-11 में रहते हैं और ग्रेटर नोएडा में गत्ते के बॉक्स बनाने की फैक्टरी चलाते हैं, ने पुलिस को बताया कि 25 जून को फेसबुक पर सुनैना शर्मा नाम से दोस्ती का प्रस्ताव आया। उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। सुनैना ने खुद को मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर का निवासी बताया। शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन कुछ दिन बाद दोनों ने व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से बातचीत शुरू कर दी।
सुनैना ने नितिन पांडे को ऑनलाइन ट्रेडिंग और फॉरेक्स प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी और अपना वॉलेट दिखाया। उसने दावा किया कि वह प्रत्येक सत्र में लगभग 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा कमाती है। इस झांसे में आकर नितिन पांडे ने भी शेयर ट्रेडिंग के लिए खाता खुलवाया। जालसाजों द्वारा बताई गई मोबाइल ऐप के माध्यम से पीड़ित ने धीरे-धीरे कुल 2.90 करोड़ रुपये अपने एचडीएफसी बैंक खाते से 17 बार ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उन्होंने अपने दोस्तों और परिचितों से भी पैसे उधार लिए। हर बार जब उन्होंने मुनाफे या राशि वापस मांगने की कोशिश की, तो उन्हें टैक्स या अतिरिक्त रकम ट्रांसफर करने का झांसा दिया गया। अंतिम समय में उनके खाते में मुनाफा समेत 7.90 करोड़ रुपये दिखाई देने लगे। जब नितिन पांडे ने और पैसे ट्रांसफर करने से इनकार किया, तो जालसाजों ने उन्हें व्हाट्सऐप और फेसबुक दोनों पर ब्लॉक कर दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जिन बैंक खातों में पैसे गए थे, उनमें जमा राशि को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच अभी जारी है और साइबर क्राइम टीम आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।





