बड़ी खबर : हापुड़ में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया जीएस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. फारुख

Hapur News : पिलखुवा स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डा. फारुख को दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि प्रसूति विभाग में तैनात डा. फारुख पिछले एक वर्ष से कॉलेज परिसर में ही रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फारुख ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस और एमडी की डिग्री प्राप्त की है तथा वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। पिछले एक वर्ष से अस्पताल में प्रसूति विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहा था। दिल्ली बम धमाके से जुड़े आतंकियों के साथ उसकी साठगांठ मानी जा रही है।
हास्पिटल प्रबंधन ने बताया कि दिल्ली पुलिस केवल पूछताछ के लिए डॉक्टर फारुख को अपने साथ लेकर गई है। अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े होने के कारण उसकी भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है। ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए उसे पूछताछ के लिए ले गई है। कार्रवाई को लेकर अस्पताल प्रबंधन भी स्तब्ध है।
जीएस अस्पताल के डिप्टी डारेक्टर मनोज सिसौदिया का कहना है कि पूरी वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही डा. फारुख को यहां नियुक्ति दी गई थी।





