राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसे से बचने के लिए बाइक लूट की दी झूठी सूचना, दो गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों द्वारा दी गई बाइक लूट की सूचना झूठी निकली। बांके बिहारी मंडप के पास तीन दिन पूर्व हुए एक सड़क हादसे से बचने के लिए युवकों ने पुलिस को लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सरावा निवासी विकास कुमार और नीरज को गिरफ्तार कर लिया और आरोपियों की बाइक भी बरामद कर ली।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पांच नवंबर की रात डायल 112 पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार युवकों से गांव बड़ौदा हिन्दवान के रास्ते पर रेलवे फाटक से 200 मीटर पहले दो बदमाशों ने पिटाई कर बाइक लूट ली। सूचना पर डायल 112 पुलिस और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस की जांच में सामने आया कि धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलैड़ा निवासी शाहरुख अपने परिवार के साथ परतापुर फाटक के पास किराए के मकान में रहते हैं। वह अपनी गर्भवती पत्नी रिजवाना के साथ बाइक से सामान लेने निकले थे। जैसे ही वे हाईवे 9 स्थित बांके बिहारी मंडप पर पहुंचे, विकास ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे रिजवाना घायल हो गईं। विकास अपने दोस्त नीरज के साथ बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इसी डर से आरोपियों ने बाइक लूट की झूठी सूचना दे दी, लेकिन पुलिस की गहन जांच में सच्चाई सामने आ गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button