
New Delhi (मिताली चंदोला, एडिटर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स) : हरियाणा के पंचकूला में पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफ़ा और उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री रज़िया सुल्ताना पर बेटे अक़ील अख़्तर की मौत के मामले में हत्या और आपराधिक साज़िश का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
16 अक्टूबर को 35 वर्षीय अक़ील अपने पंचकूला स्थित घर में अचेत अवस्था में मिला था और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पारिवारिक बयान और रिपोर्ट के आधार पर किसी तरह की साज़िश से इनकार किया था तथा मौत का कारण कथित ड्रग ओवरडोज़ बताया गया था।
हालांकि, मामला तब पलट गया जब परिवार के परिचित शम्सुद्दीन चौधरी ने अगस्त में रिकॉर्ड किया गया अक़ील का एक वीडियो पुलिस को सौंपा। इस वीडियो में अक़ील ने अपने परिवार से जान का खतरा बताया और गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि उसके पिता मोहम्मद मुस्तफ़ा उसकी पत्नी से अवैध संबंध रखते हैं, जबकि उसकी मां रज़िया सुल्ताना और बहन उस पर झूठे मुकदमे में फँसाने या उसे खत्म करने की साज़िश कर रही हैं।
अक़ील ने यह भी दावा किया था कि उसे जबरन पुनर्वास केंद्र भेजा गया और उसका पैसा छीन लिया गया। वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का असली कारण सामने आएगा।





