राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मथुरा में ‘अक्षत महोत्सव’ का किया आयोजन

Mathura News (सौरभ) : मथुरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मथुरा में ‘अक्षत महोत्सव’ का आयोजन किया। इस महोत्सव का उद्देश्य नवंबर में शुरू होने वाली ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का निमंत्रण ब्रज के हर घर तक पीले अक्षत के रूप में पहुंचाना है।

धीरेंद्र शास्त्री ने ब्रजवासियों का आभार व्यक्त किया और सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, धर्माचार्यों और पुजारियों को विशेष रूप से पीले अक्षत का वितरण किया। ये अक्षत अब ब्रज चौरासी कोस के हर घर तक पदयात्रा के निमंत्रण पत्र के रूप में पहुंचाए जाएंगे।

‘श्री बांके बिहारी से मिलन’ नामक यह सनातन एकता पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगी और 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी। धीरेंद्र शास्त्री इसे ‘श्री बागेश्वर बालाजी का श्री बांके बिहारी से मिलन’ बता रहे हैं।

कार्यक्रम में बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने सभी सनातनियों से जात-पात के भेदों से ऊपर उठकर एकजुट रहने और पदयात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सनातनियों को एकजुट करने का वैचारिक आंदोलन है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मुखर हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि त्रेता युग के भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है और अब द्वापर युग के भगवान कृष्ण की बारी है। उन्होंने सनातनियों को एकजुट रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button