उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में ट्रेन से कटा युवक, अगले महीने होनी थी शादी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -घटना का वीडियो वायरल

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक युवक की शादी से एक महीने पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक के ट्रेन से कटने का VIDEO भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि रविवार शाम करीब 3 बजे एक युवक दादरी के बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास तेज स्पीड में बाइक से पहुंचता है।

वह देखता है कि रेलवे का गेट बंद है। फिर भी वह अपनी बाइक लेकर आगे ट्रैक की ओर बढ़ जाता है और अपनी बाइक की स्पीड बढ़ा देता है। लेकिन सड़क पर मिट्‌टी होने की वजह से वह बाइक समेत फिसल जाता है।

युवक अचानक से उठ जाता है और बाइक को उठाने लगता है। लेकिन, तब तक ट्रेन आ जाती है। इसके बाद वह बाइक छोड़कर ट्रैक छोड़कर आगे की ओर भागने लगता है। तभी ट्रेन की चपेट में आ जाता है।

युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार के रूप में हुई

युवक की पहचान दतावली गांव के तुषार (19 साल) के रूप में हुई। उसने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। अभी उसने कहीं एडमिशन नहीं लिया था। युवक दो भाई में सबसे बड़ा था। परिवार के लोगों का कहना है कि 22 नवंबर को तुषार की शादी तय थी। उसकी तैयारियां भी चल रही थीं। अचानक ऐसी मनहूस खबर आ गई।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button