Hauz Kazi Accident: हौज काजी में दर्दनाक हादसा, दो लड़कियां छत से गिरीं, एक की मौत, दूसरी घायल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के हौज काजी थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें दो युवतियां छत से गिर गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और पाया कि हकीम बक्का, हौज काजी चौक की तंग गली में सुनीता गंभीर चोटों के साथ पड़ी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी घटना में दूसरी युवती त्रिप्ती उर्फ गुनगुन घायल हुई। त्रिप्ती को परिवारजन पहले ही अस्पताल ले जा चुके थे। जांच में पता चला कि सुनीता और त्रिप्ती पड़ोसी और करीबी मित्र थीं। दोनों अपनी-अपनी छत पर टहलने गई थीं। त्रिप्ती के भाई ने बताया कि उन्होंने थोड़ी देर पहले बहन को नीचे आने के लिए कहा था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद तेज आवाज सुनाई दी। परिवार के बाहर आने पर देखा गया कि सुनीता नीचे पड़ी है और त्रिप्ती घायल अवस्था में थी।
त्रिप्ती को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ वह अभी बेहोश है और बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने कहा कि मौके की जांच से यह घटना ऊँचाई से गिरने की प्रतीत होती है। सुनीता का विवाह फरवरी 2025 में हुआ था और वह वर्तमान में अपने मायके में लकवे के इलाज के लिए रह रही थी। विवाह के सात वर्षों के भीतर हुई इस घटना के संबंध में मामला एसडीएम करोल बाग को सूचित किया गया है ताकि धारा 196 बीएनएसएस के तहत औपचारिक कार्यवाही की जा सके। फिलहाल पुलिस ने किसी साजिश या उत्पीड़न के संकेत नहीं पाए हैं और घटना की विस्तृत जांच जारी है।