राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में तलवार से केक काटने का मामला दर्ज, 9 युवक गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ के मोहल्ला पन्नापूरी में सड़क पर तलवार से केक काटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 9 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनकी पहचान विवेक, विकास, बसु, कृष्ण, अनुराग, गोपाल, उज्जवल, अनिकेत और मनीष के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी मोहल्ला पन्नापूरी, थाना हापुड़ देहात के निवासी हैं।

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला पन्नापूरी निवासी गोपाल नामक युवक का जन्मदिन था। सोमवार देर रात गोपाल अपने दोस्तों के साथ सड़क पर जश्न मना रहा था। इस दौरान केक काटने के लिए तलवार का इस्तेमाल किया गया। युवकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद इन 9 युवकों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि यह कृत्य सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने और शस्त्र का दुरुपयोग करने के अंतर्गत आता है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद कर ली है। सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Related Articles

Back to top button