UP International Trade Show 2025: ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कल करेंगे पीएम मोदी

UP International Trade Show 2025: ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कल करेंगे पीएम मोदी
रिपोर्ट: अजीत कुमार
ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। पीएम की सुरक्षा को लेकर पूरे एरिया को 7 जोन और 37 सेक्टर में बांटा गया है। 7 डीसीपी, 15 एसपी और 50 एसीपी सुरक्षा कमान संभालेंगे।
कार्यक्रम में 2500 पुलिसकर्मी, 7 पीएसी बटालियन और एक आरआरएफ कंपनी मोर्चा संभालेंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई मंत्री और विदेशी प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने पूर्ण सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इस ट्रेड शो में पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है। वहीं तीन लाख विजिटर भी आएंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आज ही शाम को ग्रेटर नोएडा पहुंच जाएंगे। ट्रेड शो में सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।