उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रदेश के उद्यमियों को मिलेगा वैश्विक मंच, प्रधानमंत्री आज करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रदेश के उद्यमियों को मिलेगा वैश्विक मंच, प्रधानमंत्री आज करेंगे उद्घाटन
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। प्रदेश के उद्यमियों के लिए बृहस्पतिवार से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के रूप में वैश्विक मंच मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सुबह 9:30 बजे ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रमुख मंत्री भी आयोजन में शामिल रहेंगे। 29 सितंबर तक जारी ट्रेड शो के आयोजन में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच गए। इससे पहले 19 सितंबर को भी मुख्यमंत्री ने ग्रेनो आकर तैयारियों का निरीक्षण किया था।
अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल उद्यमियों को संबोधित करेंगे। प्रदर्शनी में आए उद्यमियों के अलावा प्रदेश सरकार की एक जिला, एक उत्पाद योजना के पवेलियन में भी वह कारीगरों से मिलने जा सकते हैं। आयोजन स्थल पर पीएम करीब एक घंटा रुकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार से औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के अलावा सांसद डॉ. महेश शर्मा व अन्य विधायक भी शामिल रहेंगे। वहीं शुक्रवार से औद्योगिक सत्र आयोजित रहेंगे। जिसमें कंपनियां अपनी सेवाओं के अलावा अपने अनुभव साझा करेंगीं। आयोजन से पहले बुधवार को हुई प्रेसवार्ता में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा कि करीब 10 लाख विजिटर्स ट्रेड शो में शामिल होने का आकलन है। इस बार 2024 से अधिक कारोबार होने की उम्मीद है। प्रदेश के उद्यमियों को अधिकतम फायदा इस ट्रेड शो से मिले। इसके लिए बी2बी बिजनेस मीटिंग अपनी निगरानी में प्रदेश सरकार के अधिकारी कराएंगे। इससे भविष्य में जरूरी सहयोग भी इन कारोबारी डील में प्रदेश सरकार कर सकेगी।
यूपीआईटीएस: फैक्ट फाइल
25 से 29 सितंबर तक चलेगा ट्रेड शो
500 से अधिक विदेशी खरीदार भी हो रहे शामिल
30 रूस की कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल होगा शामिल, रूस आयोजन में कंट्री पार्टनर
2500 उद्यमी उत्पाद व सेवाएं करेंगे प्रदर्शित
10 से अधिक हॉल में एक साथ चलेगा ट्रेड शो
10 लाख विजिटर्स के पहुंचने की संभावना
ओडीओपी पर रहेगा फोकस
ट्रेड शो में इस बार एक विशेष आकर्षण एक जिला एक उत्पाद ओडीओपी रहेगा। हॉल नंबर-9 में बने पवेलियन में प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, शिल्प और कारीगरी को वैश्विक मंच दिया जाना है। यहां हर जिले की अपनी पहचान और कहानी प्रदर्शित की जानी है। कुल 343 स्टॉल लगाए गए हैं। यहां भदोही की कालीन, फिरोजाबाद की कांच की कारीगरी, मुरादाबाद का ब्रासवेयर, सहारनपुर की लकड़ी पर नक्काशी, एटा के घुंघरू व घंटी यहां बखूबी देखे जा सकेंगे। इस पवेलियन के जरिये लोकल से ग्लोबल की थीम को पूरा करना भी उद्देश्य है।





