
नई दिल्ली, 20 सितम्बर : सेवा पखवाड़े के पांचवे दिन एम्स दिल्ली के धानुका प्रतीक्षालय में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ निरुपम मदान ने बताया कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ आधारित निःशुल्क परामर्श, नियमित जांच, आहार परामर्श, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, नेत्र रोग, पल्मोनोलॉजी जाँच, मनोविज्ञान मूल्यांकन, परामर्श और ज्ञान प्रदान किए जा रहे हैं।
विशेष जांच अभियान के दौरान, प्रसिद्ध मोटिवेशनल लाइफ मास्टर मास्टरजी की टीम ने एम्स के आर.पी. सेंटर, के सहयोग से एक प्रभावशाली और आकर्षक ‘हैप्पीनेस सेशन’ का आयोजन किया जिसमें निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास और डॉ. राजपाल वोहरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया जिनमें मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग व अन्य कर्मचारियों के साथ रोगियों और देखभाल करने वालों के साथ भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे 50 से अधिक बीएसएफ जवानों ने भाग लिया। इस दौरान मास्टरजी के व्याख्यानों में अवसाद, आत्महत्या के विचारों पर काबू पाने और आनंदमय जीवन जीने जैसे बहुत महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया था।