Karawal Nagar Murder: करावल नगर में गोलियों की बौछार से युवक की हत्या, इलाके में सनसनी

Karawal Nagar Murder: करावल नगर में गोलियों की बौछार से युवक की हत्या, इलाके में सनसनी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली का यमुनापार इलाका लगातार अपराध की चपेट में है और हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला करावल नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां बीती शाम कमल विहार स्थित नानक डेयरी के पास 30 वर्षीय युवक रोहित यादव को गोलियों से भून डाला गया। बताया जा रहा है कि रोहित यादव मूल रूप से भोपुरा, गाजियाबाद का रहने वाला था और किसी काम से करावल नगर आया हुआ था। तभी अचानक 2 से 3 हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
फायरिंग की सूचना मिलते ही करावल नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका सामने आ रही है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या की यह वारदात प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी हो सकती है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई