उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बैंक मैनेजर और एजेंट पर धोखाधड़ी का केस

उत्तर प्रदेश, नोएडा: बैंक मैनेजर और एजेंट पर धोखाधड़ी का केस

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-93 में दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने न्यायालय के आदेश पर सेक्टर-39 थाने में बैंक के मैनेजर और एजेंट पर एक लाख 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया। दुकानदार ने बैंक में दो साल तक रोजाना 200 रुपये जमा किए। जरूरत पड़ने पर जब वह रकम लेने पहुंचा तो आरोपियों ने उन्हें गुमराह करना शुरू कर दिया। छलेरा गांव निवासी रुपम सिंह ने न्यायालय को बताया कि उनकी छोले-भटूरे की दुकान है। सुपर सिक्योर फंड निधि लिमिटेड के एजेंट ने अगस्त 2022 में रुपम से संपर्क किया और उन्हें रोजाना 200 रुपये जमा करने की सलाह दी।

एजेंट ने बताया कि दो साल बाद उन्हें ब्याज समेत काफी ज्यादा रकम मिलेगी। एजेंट के कहने पर रुपम सलारपुर स्थित निधि फंड लिमिटेड बैंक के दफ्तार गए और मैनेजर नीरज से मिले। रुपम ने 28 अगस्त 2022 को मैनेजर नीरज और एजेंट रामकृपाल मौर्य के कहने पर बैंक की सदस्यता ले ली और रोजाना दो साल तक 200 रुपये रोजाना की किस्त जमा की। सबूत के तौर पर दो पासबुक बनवाईं। एक रुपम अपने पास रखते थे, जबकि दूसरी पासबुक एजेंट के पास रहती। अचानक एजेंट ने आना बंद कर दिया। रुपम ने पांच जून 2024 को बैंक के दफ्तर जाकर पासबुक को अपडेट करने के लिए कहा, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने ऐसा नहीं किया। वहां पता चला कि पीड़ित के खाते में एक लाख 28 हजार रुपये होने चाहिए, लेकिन पूरी रकम जमा ही नहीं की गई। मैनेजर नीरज और एजेंट रामकृपाल से जब दुकानदार ने रुपये वापस मांगे तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने की पुलिस से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामले में मैनेजर और एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button