CP Radhakrishnan Oath: सी. पी. राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली

CP Radhakrishnan Oath: सी. पी. राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में देशभर से आए नेताओं ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल को ऐतिहासिक बनाने की उम्मीद जताई। राधाकृष्णन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं और संगठनात्मक कार्यों में उनकी अहम भूमिका रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सी. पी. राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार और पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से पराजित किया था। इस जीत के बाद से ही उनके उपराष्ट्रपति बनने की औपचारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा था, जो आज पूरी हो गई।