दिल्ली के यमुना विहार इलाके में अस्पताल जा रही 40 साल की महिला की करंट लगने से मौत
दिल्ली के यमुना विहार इलाके में अस्पताल जा रही 40 साल की महिला की करंट लगने से मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में अस्पताल इलाज के लिए जा रही 40 साल की महिला की करंट लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है की सड़क पर जलभराव में करंट आ रहा था, जिसकी वजह से करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय पूनम के तौर पर हुइ है. मृतक के परिजनों ने बताया की शनिवार सुबह तक़रीबन 7 बजे वह यमुना विहार के मोरल हॉस्पिटल में एमआरआई कराने के लिए पैदल जा रही थी. अस्पताल के पास सड़क पर जल भराव में करंट आ रहा था. जिससे करंट लगने से पूनम पानी में गिर गई, अस्पताल के गार्डन में उन्हें निकालने की कोशिश की तो उसे भी करंट लग गई, गार्डन हिम्मत दिखाते हुए दास्तान और जूता पहनकर पूनम को बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि पूनम की मौत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग जिम्मेदार है. पीडब्ल्यूडी के स्ट्रीट पोल से पानी में करंट आ रहा था.जिसकी वजह से पूनम की मौत हुई है. पूनम की मौत को लेकर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़ीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. लापरवाही से मौत का माला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.