Delhi: दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में 40 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत
दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में 40 वर्षीय महिला की करंट लगने से मौत
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दर्दनाक हादसा सामने आया है। बारिश के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है। मामला मध्य दिल्ली के रणजीत नगर इलाके का है। जहां कल सुबह हुई बारिश के दौरान गली में पानी भरने की वजह से उसमें करंट फैल गया। जब सीमा नाम की महिला बाहर जा रही थी तभी अचानक करंट लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर गई। परिवार वालों के मुताबिक पानी में करंट की वजह से सीमा की मौत हुई है उनका कहना है कि लोग वहां पर खड़े-खड़े देखते रहे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई की सीमा को बचा सके।
दिल्ली में यह कोई पहला मामला नहीं है जो कि करंट लगने से इस तरह की मौत हुई है। इसके पहले भी बारिश के दौरान करंट फैलने से कई मौते हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन इसके लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। आखिरकार इसके पीछे जवाब देही किसकी है और इसके लिए जिम्मेदार कौन है। ये गौर करने वाली बात है।