Seelampur Murder Case: सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल हत्याकांड सुलझा, 2 महिलाओं समेत 9 आरोपी गिरफ्तार

Seelampur Murder Case: सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल हत्याकांड सुलझा, 2 महिलाओं समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्या में शामिल दो नाबालिग समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं ज़िकरा और जाहिदा भी शामिल हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य साजिशकर्ता जिकरा ने अपने चचेरे भाई साहिल के साथ मिलकर बदले की भावना में इस वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, पिछले साल नवंबर में साहिल पर लाला और शंभू नामक दो युवकों ने हमला किया था, जिनके साथ कुणाल भी मौजूद था। एफआईआर में कुणाल का नाम नहीं आया क्योंकि वह नाबालिग था, लेकिन जिकरा और साहिल को शक था कि हमले की साजिश में वह भी शामिल था। इसी वजह से उन्होंने कुणाल से बदला लेने की योजना बनाई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीलमपुर थाने और ऑपरेशन विंग/NE की टीमों ने जांच शुरू की और दिल्ली-NCR, यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा में छापेमारी की। तकनीकी निगरानी और मैनुअल इनपुट के जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ और सबूतों के आधार पर यह सामने आया कि ज़िकरा, साहिल और दो नाबालिगों ने हत्या को अंजाम दिया, जबकि बाकी आरोपी फरार होने में उनकी मदद कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल, सोहेब, नफीस, अनीस, जाहिदा, विकास और जिकरा के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियारों और घटनास्थल के अन्य साक्ष्यों को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच आगे भी जारी है और पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।





