15 हजार करोड़ का जीएसटी घोटाला करने वालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति
15 हजार करोड़ का जीएसटी घोटाला करने वालों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त होगी संपत्ति
अमर सैनी
नोएडा। नोएडा कमिश्नरेट की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 15 हजार करोड़ के जीएसटी घोटाले में एक और शिकंजा कसा है। पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू होगी। इससे पहले पुलिस ने 33 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसमें कुल 49 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, जिनकी जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है।
नोएडा पुलिस ने इस मामले में संजय ढींगरा, मयंक ढींगरा, कनिका ढींगरा, तरुण जिंदल समेत 16 के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। बीते साल जून में नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था जो कि कागजों पर फर्जी कंपनी और फर्म बनाकर फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार को अरबों रुपये का नुकसान पहुंचा रहा था। आरोपियों ने कई शहरों में सौ से अधिक कंपनी बनाई जिनका वजूद सिर्फ कागजों पर रहता था। बीते सवा साल से इस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। अब न्यायालय से अनुमति मिलते ही आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की पहचान कर कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिन आरोपियों की मामले में गिरफ्तारी हुई है, उनमें कई अरबपति कारोबारी भी शामिल हैं।
सीख लेकर गुजरात में भी कार्रवाई
नोएडा पुलिस के बाद गुजरात समेत अन्य जगहों की पुलिस ने भी इस प्रकार के गिरोह का पर्दाफाश किया। पूरे देश में जीएसटी घोटाला बड़े स्तर पर किया जा रहा था। इससे सरकार को राजस्व का चूना लगाया जाता है।