सोनीपत में बड़ा हादसा: केमिकल से भरे टैंकर ने पीछे से ट्राले को मारी टक्कर; सोडियम एसिड का रिसाव, चालक गंभीर
सोनीपत में केमिकल से भरे टैंकर और ट्राले की टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। इस दौरान सोडियम एसिड के रिसाव हो गया। मौके पर बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।
सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 स्थित बहालगढ़ फ्लाईओवर पर केमिकल (सोडियम हाइड्रोक्साइड) से भरे ट्रक ने आगे चल रहे रेत से भरेट्राला में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। टैंकर में केमिकल का रिसाव होने के चलते उस पर लगातार पानी की बौछार की जा रही थी। हादसे के हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस वाहनों को निकालने में लगी है।
पानीपत की तरफ से चालक अपने टैंकर में केमिकल लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब सवा सात बजे टैंकर आगे चल रहे रेत से भरे ट्राला में जा टकराया। हादसे में चालक घायल हो गया। वह नीचे उतरा तो टैंकर में आ लग गई। वाल्व खराब होने से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। राहगीरों ने चालक को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। आग लगने का पता लगते ही सोनीपत से अग्निशमन विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन टैंकर से केमिकल का रिसाव जारी होने के चलते उस पर पानी की बौछार की जा रही है।
सोडियम हाइड्रोक्साइड के कारण लोगों को हो रही दिक्कत
अग्निशमन विभाग के सहायक अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि केमिकल सोडियम हाइड्रोक्साइड लग रहा है। पानी संग मिलकर इससे हाइड्रोजन गैस निकल रही है। जिससे इसके संपर्क में आने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। जिसके चलते फ्लाईओवर को एक तरफ बंद किया गया है। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है कि उसकी सील टूट गई है। जिससे गैस का रिसाव हो रहा है। ऐसे में वाल्व लगाकर इसे बंद किया जा सकता है। अभी कंपनी की तरफ से कोई अधिकारी नहीं आया है। वाल्व लगाने के बाद इसे क्रेन की मदद से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
फ्लाईओवर किया गया बंद, लगा जाम
पानीपत-दिल्ली लेन पर फ्लाईओवर को बंद किया गया है। जिसके चलते सर्विस रोड पर वाहनों की अधिकता के चलते जाम के हालात बन गए है। वाहन चालक रेंगकर चल रहे हैं। पानीपत-दिल्ली ही दिल्ली-पानीपत लेन पर भी वाहनों के विपरीत दिशा से चलने से जाम की स्थिति बन गई है। बहालगढ़ थाना पुलिस उससे निपटने का प्रयास कर रही है।