भारत
युवक की तलाश में एनडीआरएफ ने नहर में चलाया सर्च अभियान
युवक की तलाश में एनडीआरएफ ने नहर में चलाया सर्च अभियान
अमर सैनी
गाजियाबाद। दो दिन पूर्व नहर में डूबे दिल्ली निवासी युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम ने तीन किलोमीटर एरिया में मंगलवार को नहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बता दें कि मयूर विहार कॉलोनी निवासी सन्नी अपने साथियों के साथ मुरादनगर नहर में नहा रहा था। नहाते समय सन्नी और निशा डूबने लगे। निशा को तो वहां पर मौजूद लोग ने बचा लिया था, लेकिन सन्नी पानी के तेज बहाव में बह गया था।