
दिल्ली के उस्मानपुर इलाके में युवक की हत्या, जिम में हुआ था विवाद
रिपोर्ट:रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के डीडीए पार्क में एक युवक की चाकु गोदकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की. मृतक की पहचान 24 वर्षीय सुफियान के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था, और शास्त्री पार्क इलाके में रहकर लेबर का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि कल शाम न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री पार्क डीडीए पार्क में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.