भारत

यूपी, नोएडा: कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल

यूपी, नोएडा: कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल

अमर सैनी

यूपी, नोएडा। सर्विसिंग के लिए आई जगुआर लैंड रोवर डिस्कवरी कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सेक्टर-11 में हुए हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घायल व्यक्ति के भाई ने सेक्टर-24 थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-12 निवासी दीपक गुप्ता ने बताया कि बीते गुरुवार को शाम चार बजे के करीब उनका भाई विशाल गुप्ता और भतीजा विनय स्कूटी से कहीं जा रहे थे। सेक्टर-11 स्थित हरिदर्शन पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार जगुआर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कार स्कूटी सवार को करीब दस मीटर तक घसीटते हुए ले गई। दोनों स्कूटी सवारों के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई और वे सड़क पर ही मदद की गुहार लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सेक्टर-11 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते बाद में दोनों को दिल्ली स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद कार चला रहा व्यक्ति तुंरत गाड़ी से उतरा और भाग गया। शिकायतकर्ता ने टक्कर मारने वाले चालक से घायलों के इलाज में होने वाले खर्च की भी मांग की है। कार की टक्कर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जगुआर कार सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर आई थी। गाड़ी की मरम्मत करने के बाद सर्विस सेंटर का कर्मचारी जब धुलाई के लिए उसे ले जा रहा था,उसी दौरान हादसा हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी और अल्प समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। हालांकि पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही भीड़ को भी मौके से हटाया। उसके बाद यातायात फिर से सामान्य हो गया। घायलों में से एक व्यक्ति की फलों की दुकान है। दूसरा व्यक्ति भी कारोबार करता है। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button