
सेना के रिटायर्ड अधिकारी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस दो शातिर चोर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
सेना के रिटायर्ड अधिकारी के घर हुई चोरी के मामले को उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस की टीम ने सुलझाते हुए दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की गई तकरीबन 45 लाख की ज्वेलरी, घड़ी, मोबाइल के साथ ही चुराए गए पैसे से खरीदी गई ऑटो और बाईक बरामद हुई है. आरोपी की पहचान खजूरी खास निवासी मुबीन और नॉर्थ घोंडा निवासी अयूब के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया की सेना से रिटायर्ड अधिकारी 71 वर्षीय एस.के पंडित परिवार के साथ भजनपुरा थाना क्षेत्र के घोंडा इलाके में रहते हैं.
31 मार्च को परिवार के साथ हरिद्वार और देहरादून घूमने गए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई, चोरो ने घर का लॉक तोड़कर घर में रखा तक़रीबन 70 लाख की कीमत की ज्वेलरी, कैश और दूसरी कीमती सामान उड़ा ले गया. कामवाली जब घर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. एसके पंडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगाला गया जिससे वारदात में इस्तेमाल बाइक की पहचान हो गई, बाईक नंबर के आधार पर पुलिस ने खजुरी चौक से पहले मुबीन को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसके साथ ही अयूब को भी पकड़ लिया.