
अमर सैनी
नोएडा। योग के प्रति युवाओं का रुझान लगातार बढ़ रहा है। योग न सिर्फ शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुधार का जरिया है, बल्कि अब युवा इसमें करियर भी बना रहे हैं। आधुनिक दौर में योग में करियर के लिए कई विकल्प खुले हुए हैं। यही वजह है कि सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ( एनआईओएस ) में लगातार योग शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
एनआईओएस में नए सत्र 2024-25 में फिजिकल एजुकेशन और योग विषय में 80 प्रतिशत आवेदन बढ़े हैं। योगा के सहायक कोर्स करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। संस्थान में 2019 में शारीरिक शिक्षा और योग के विद्यार्थियों की संख्या मात्र 3133 थी। 2022-23 में यह संख्या 14,658 हो गई। वर्तमान सत्र में 2024- 25 में लगभग 6488 बच्चों ने अभी तक शारीरिक शिक्षा एवं योग कोर्स में चयन किया है। इसी के साथ योग सहायक कोर्स में 288 बच्चों ने आवेदन किया। अभी योग कोर्स के लिए आवेदक जारी हैं।
योग सीखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे
शहर में युवा मान्यता प्राप्त योग पीठ संस्थान, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से योग विज्ञान, योग शिक्षा, प्राकृतिक चिकित्सा, योग थेरेपी, योग संगीत जैसे विषयों में बीएससी, बीएड और बीए कर या फिर सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं। इसके बाद विद्यार्थी योग की शिक्षा देने और योग क्लास खोलकर लोगों की जीवनशैली बदल रहे हैं। शहर के कई युवाओं ने योग क्षेत्र में करियर बनाया है। ये युवा होम ट्यूशन के साथ ऑनलाइन ट्यूशन देते हैं। इसके जरिए हर महीने अच्छी कमाई कर रहे हैं। योग की होम ट्यूशन के अलावा योग सेंटर की अच्छी डिमांड बनी हुई है।