Greater Noida Film City: यमुना अथॉरिटी ने बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को सौंपी फिल्म सिटी की जिम्मेदारी

Greater Noida Film City: यमुना अथॉरिटी ने बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को सौंपी फिल्म सिटी की जिम्मेदारी
रिपोर्ट: अजीत कुमार
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने फिल्म निर्माता बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप को नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी का पजेशन लेटर सौंप दिया है। इसके साथ ही निर्माता कंपनी को फिल्म सिटी का फिजिकल कब्जा भी दे दिया गया। यह फिल्म सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और देश की पहली हाईटेक फिल्म सिटी बनने जा रही है।
बेवयू और भूटानी ग्रुप मिलकर इस फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे। फिल्म सिटी का लेआउट प्लान तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम ने पांच महीने तक विदेशों में घूमकर अनुसंधान किया और दुनिया के बेहतरीन फिल्म सिटी मॉडल्स का अध्ययन किया। इस फिल्म सिटी में कैमरा, डायरेक्शन, साउंड, आर्ट डायरेक्शन सहित फिल्म निर्माण से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा, फिल्म सिटी में रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट, गेस्ट हाउस और एक अकादमी भी बनाई जाएगी, जहां नए कलाकारों और तकनीशियनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि आगामी तीन वर्षों के भीतर यहां फिल्म शूटिंग शुरू हो जाएगी। तय समयसीमा के अनुसार, पहले फेज का निर्माण 230 एकड़ में होगा, जिसे सात वर्षों के भीतर पूरा किया जाएगा।
फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने घोषणा की कि वे अपनी फिल्म की शूटिंग से इस भव्य प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। फिल्म सिटी का निर्माण इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के समीप किया जाएगा, जिससे यह एक प्रतिष्ठित डेस्टिनेशन बनेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास समारोह मार्च या अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।