दिल्ली
Delhi Crime: दिल्ली के कृष्णा नगर में महिला चोर गैंग का आतंक, चोरी की घटना CCTV में कैद

दिल्ली के कृष्णा नगर में महिला चोर गैंग का आतंक, चोरी की घटना CCTV में कैद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के लाल क्वार्टर मार्केट में महिला चोर गैंग ने आतंक मचा रखा है। हाल ही में एक कपड़े की दुकान में हुई चोरी की वारदात CCTV कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई, जिसमें करीब आधा दर्जन महिलाएं दुकान का शटर तोड़कर चोरी करती नजर आईं। यह गैंग रोजाना किसी न किसी दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो जाती है।
आज सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने शटर टूटा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके के व्यापारियों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।