
Burari Building Collapsed: दिल्ली के बुराड़ी में निर्माणाधीन इमारत ढही, 2 की मौत, 12 को रेस्क्यू किया गया
नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी इलाके के कौशिक एन्क्लेव में सोमवार शाम एक चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत तेज धमाके के साथ जमींदोज हो गई, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना के समय इमारत में मजदूर और उनके परिवार के लगभग 10 से 15 लोग मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मलबे में और लोग फंसे होने की आशंका जताई गई, जिसके बाद बचाव कार्य जारी है। पुलिस, दमकल विभाग, आबदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस, निगम का दस्ता और कैट्स एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
दमकल विभाग को शाम करीब 6:56 बजे इमारत के ढहने की सूचना मिली। खबर मिलने के बाद दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दमकल अधिकारियों ने मलबे से 14 और 6 साल के दो बच्चों को सुरक्षित निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मौके पर पहुंचकर इसे लापरवाही का परिणाम बताया और कहा कि जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस हादसे पर दुख जताया और राहत और बचाव कार्य तेज़ी से सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से बात की। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बुराड़ी के विधायक संजीव झा को राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करने का निर्देश दिया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे