उत्तर प्रदेशराज्य

Vrindavan DM Viral Video: वृंदावन में डीएम सिपी सिंह ने भिखारी से विनम्रता से कहा, “माँगना है तो भगवान से माँगो”

Vrindavan DM Viral Video: वृंदावन में डीएम सिपी सिंह ने भिखारी से विनम्रता से कहा, “माँगना है तो भगवान से माँगो”

वृंदावन, मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मथुरा के जिलाधिकारी सिपी सिंह एक भिखारी से ज़मीन पर बैठकर संवाद करते दिखाई दे रहे हैं। इस बातचीत में डीएम ने भिखारी से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वह लोगों से भीख न माँगे और अपने जीवन में मेहनत को प्राथमिकता दे।

वीडियो में डीएम सिपी सिंह विनम्र भाव से भिखारी के सामने बैठे हुए कहते हैं, “अगर माँगना ही है, तो इन लोगों से क्यों, सीधे भगवान से माँगो। वृंदावन में रोज़गार और काम के बहुत अवसर हैं।” उन्होंने भिखारी को यह समझाने की कोशिश की कि मेहनत और ईमानदारी से जीवन यापन करना ही सही रास्ता है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने डीएम की सादगी, संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण की खूब सराहना की है। इस घटना ने यह दिखाया कि अधिकारी सिर्फ प्रशासनिक जिम्मेदारी ही नहीं निभाते, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश और प्रेरणा भी दे सकते हैं। वीडियो पर आए कमेंट्स में लोग डीएम की इस पहल को प्रेरणादायक बता रहे हैं और इसे एक सामाजिक जागरूकता का उदाहरण मान रहे हैं।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button