वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की हम चाहते हैं आतिशी स्वस्थ रहें, खुश रहें बस जनता को गुमराह करना छोड़ दें
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की हम चाहते हैं मंत्री आतिशी स्वस्थ रहें, खुश रहें बस जनता को गुमराह करना छोड़ दें। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की हम तो 21 जून से कह रहे थे सत्याग्रह आपके बस की बात नही क्योंकि सत्य से आपका कोई रिश्ता नही आतिशी जी। सत्याग्रह की मूल भावना होती है सत्या के लिए लड़ना महात्मा गांधी एवं लाला लाजपत राय से लेकर विनोबा भावे एवं अन्ना हजारे तक सत्याग्रही सत्य को उजागर करने के लिए अनशन करते थे नाकि अपनी प्रशासनिक नाकामियों को छिपाने के लियें जैसा आतिशी ने करना चाहा था।